Pm fasal bima yojana kya hai –
Pm fasal bima yojana किसानों के लिए चलाई जाने वाली एक योजनाएं जिसके तहत यदि की किसी किसान के खेतों में फसल को नुकसान पहुंचता है या किसी किसान की फसल की खराब हो जाती है तो वह इस योजना के तहत अपने फसल को खराब होने के लिए भरपाई की मांग कर सकता है और सरकार उस किसान के फसल में हुए नुकसान की भरपाई करेगी इस योजना के तहत।
किस को फसल बीमा उठाने के लिए सबसे पहले इस योजना के तहत आवेदन करना होगा उसके पश्चात ही वह फसल बीमा का लाभ उठा सकते हैं इस ब्लॉक में हम सारी प्रक्रिया को विस्तार से समझाएंगे
Table of Contents
How to apply online for Pm fasal bima yojana –
पीएम फसल बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को करना होगा
- सबसे पहले आपको PM Fasal Bima Yojana में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए।
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर ‘Farmer Coner’ का आप्शन को ढूंढना है और उसपर क्लिक करें।
- इसके बाद आगे आपको ‘Guest Farmer’ के ऑप्शन पर जाना हैं ।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक भरें और सभी आवश्यक जानकारी को form के अंदर भरे।
- अंतिम में अपको Application Form को भरने के बाद आपको को सबमिट करना हैं।अब आपका आवेदन की प्रक्रिया पूरी हुई ।
Pm fasal bima yojana documents-
- आधर कार्ड
- बैंक खाता पास बुक
- खेती भूमि से जुड़े हुई दस्तावेज
- खसरा नंबर
- गाव की पटवारी
Pm fasal bima yojana check status –
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन की स्थिति जांचे
- अपने आवेदन की स्थिति आप ऑनलाइन जांच सकते हैं. जिसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक साईट के होम पेज पर जाना होगा
- होम पेज पर आवेदन की स्थिति जांचने के लिए एक विकल्प विकल्प दिया होगा उस पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही नई लिंक खुलेगी जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना हैं क्लिक करते ही आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी
Pm fasal bima yojana benefits-
- प्राकृतिक आपदा की वजह से होने वाले फसल के नुकसान की पूर्ण बीमा राशि मिलती है इस योजना के तहत
- इस योजना के प्रीमियम की गणना हेतु ऑनलाइन बीमा कैलकुलेटर उपलब्ध है
- इस योजना में प्रीमियम की राशि भी बहुत कम है
Pm fasal bima yojana मैं किन किन फसल पर बीमा होता है ?
Pm fasal bima yojana मैं निम्न लिखित फसल पर बीमा होता है इन फसल के प्राकृतिक आपदा कि वजहों ajah से नुकसान हो जाता है तो आपको बीमा मिल सकता गई ।
Pm Vishwakarma Yojana 2024 | विश्वकर्मा योजना के लिए करें इस तरह आवेदन
- धान, गेंहू, बाजरा , कपास, गन्ना, जुट आदि।
- चना, , मशहूर, मूंग,मटर, अरहर, सोयाबीन, उड़द, लोबिया आदि।
- मूँगफली, बिनौला, सूरजमुखी, तिल, सरसों, एंडी,तोरिया, कुसुम, अलसी, नाइजर सिड़स आदि।
- अदरक, इलायची, हल्दी, सेब, केला, अंगूर, आलू, प्याज़, आम, संतरा, अमरूद, लीची, पपीता, अनानास, चीकू, टमाटर, मटर, फूलगोभी आदि।
Claim proccess under pm bima fasal yojana –
- बीमा कंपनी या बैंक या संबंधित सरकारी विभाग को नुकसान के विवरण 72 घंटे के अंदर(बैंक खाता संख्या के साथ प्रभावित फसल और भूमि का विवरण सहित) के बारे में सूचित करें।
- नुकसान का आकलन करने के लिए एक सर्वेक्षक नियुक्त किया जाएगा यदि आगे किसी जांच की आवश्यकता नहीं है, तो 10 दिनों के भीतर दावा राशि किसान के खाते में जमा कर दी जाएगी सत्यापन के बाद।
- बीमा एजेंसियां सीधे किसानों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करती हैं।
pm fasal bima yojana निश्कर्ष-
पीएम फसल बीमा योजना सरकार के द्वारा किसानों को फसल पर होने वाले नुकसान हेतु चलाई जाने वाली एक बीमा योजना है इसके तहत किस को होने वाली फसलों पर अधिकतम ₹2,00,000 तक के नुकसान की भरपाई की जाती है
यह किसान के फसलों पर होने वाले प्रकृतिक आपदा की वज़ह से होने वाले नुकसान पर आधारित होता है बीमा की राशि। इस बीमा योजना की प्रीमियम राशि भी बहुत कम है तो किसानों के लिए यह एक सर्वश्रेष्ठ योजना गई ।